- 'No new videos.'
रिमोट कंट्रोल बाइक सेंच्यूरो
देश की नामी ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने हाल में ही 110 सीसी के सेगमेंट में बाइक सेंच्यूरो पेश की है. हीरो की पैसन प्रो और होंडा की युगा जैसी बाइकों को टक्कर देने के लिए लॉन्च हुई यह बाइक हाई सिक्योरिटी मॉडल पर तैयार की गई है.
रीमोट-की से चलने वाली यह भारत की पहली बाइक है. बाइक में ओरिजनल चाबी की जगह डुप्लीकेट चाबी लगाने पर एक अलार्म बजने लगेगा. वहीं, कंपनी ने इसमें 96 बिट का सिक्योर एक्सेस भी दिया है. इतना ही नहीं, बाइक में वाटर प्रूफ रिमोट कंट्रोल, एलईडी टॉर्च, फाइंड मी और इमोबिलाइजर सिस्टम भी मौजूद है. महिंद्रा की बाइक में रिमोट-कंट्रोल चाबी में ही टॉर्च भी दिया गया है.
Leave a Reply