सीबीएसई की रीजनल लेवल साइंस एक्ज़ीबिशन की रजिस्ट्रेशन डेट बढ़ी
July 03, 2013
campus-live
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने रीजनल लेवल साइंस एक्ज़ीबिशन में पार्टिसिपेट करने की डेट बढ़ा दी है। अब स्कूल्स १५ जुलाई तक अपना रजिस्ट्रेशन कराकर रीजनल स्तर पर इसमें हिस्सा ले सकेंगे। पहले फेज़ में रीजन के अलग-अलग वैन्यू पर यह एक्ज़ीबिशन लगाई जाएगी।
इसमें हिस्सा लेने के लिए सीबीएसई ने ५०० रुपए फीस तय की है। स्कूलों को रीजनल ऑफिसर सीबीएसई के नाम से ५०० रुपए का डिमांड ड्राफ्ट रीजनल ऑफिस में भेजना होगा। साइंस एक्ज़ीबिशन के विनर जवाहर लाल नेहरू नेशनल साइंस एंड एन्वायर्नमेंटल एक्ज़ीबिशन फॉर चिल्ड्रन २०१३ में भी पार्टिसिपेट कर सकेंगे। यह एक्ज़ीबिशन एनसीईआरटी कराता है। वे इनीशिएटिव फॉर रिसर्च एंड इनोवेशन इन साइंस (आईआरआईएस) के प्रेस्टीजियस नेशनल फेयर २०१३ में भी भाग लेने के लिए सीधे एंट्री पा सकते हैं।
Leave a Reply