- 'No new videos.'
ड्राई क्लीन से हो सकता है कैंसर
ड्राई क्लीन करवा के आप अपने महंगे कपड़ों से दाग तो हटवा सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे, कहीं यह आपको कैंसर के करीब ना ले जाए।
फ्रांस में सरकार ने ड्राई क्लीन में इस्तेमाल होने वाले रसायन पर रोक लगा दी है। पेरक्लोरीथीलीन जिसे पर्क या टेट्राक्लोरो ईथीलीन भी कहा जाता है, ड्राई क्लीन करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। पानी जैसे दिखने वाले इस रसायन को बस कपड़ों पर स्प्रे करने की जरूरत होती है और दाग धब्बे गायब हो जाते हैं। यह असरदार भी है और सस्ता भी। इसीलिए यूरोप में 95 फीसदी ड्राई क्लीनर इसी को काम में लेते हैं।
लेकिन यह रसायन बेहद जहरीला होता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन डब्ल्यूएचओ ने इसे कैंसर के लिए जिम्मेदार रसायनों में ए2 की सूची में रखा है। ये उन चीजों की सूची है जो इंसानों में कैंसर पैदा करने के लिए जिम्मेदार पाए गए हैं। इसी को देखते हुए फ्रांस सरकार ने एक नया नियम लागू किया है। 2020 तक सभी ड्राई क्लीनरों को इस से पूरी तरह छुटकारा पा लेने को कहा गया है। इसी तरह के कानून डेनमार्क और अमेरिका में भी लागू किए जा रहे हैं।
Leave a Reply