- 'No new videos.'
कामयाब रही रितिक की ब्रेन सर्जरी
बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन की रविवार को यहां के हिंदुजा अस्पताल में ब्रेन सर्जरी सफलतापूर्वक की जा चुकी है. सर्जरी दो बजे पूरी हुई तथा रितिक को तीन बजे ऑपरेशन थियेटर से बाहर लाया गया.
ऑपरेशन के दौरान उसकी पत्नी सुजैन तथा परिवार के बाकी सदस्य ऑपरेशन थियेटर के बाहर उनका इंतजार कर रहे थे. डॉक्टरों के अनुसार अब रितिक खतरे से बाहर है.
खबर है कि उन्हें फिल्म बैंग-बैंग की शूटिंग के दौरान चोट लग गई थी. डॉक्टरों ने जांच के बाद पाया कि उनके दिमाग में खून का थक्का जम गया है. इसके बाद उन्होंने रितिक को ऑपरेशन कराने की सलाह दी थी.
पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सर्जरी कराने का फैसला रितिक ने एक सप्ताह पहले लिया था. रविवार का समय तय होने से पहले वह अपने परिवार के साथ समय बिता रहे थे. बीती रात उन्होंने इस सर्जरी के बारे में अपनों बच्चों को बताया. इसके साथ ही उन्होंने अपने फैंस को फेसबुक जरिये इसकी जानकारी दी. उन्होंने फैंस को उनके लिए दुआ करने को कहा.
Leave a Reply