- 'No new videos.'
77 वर्षों बाद मरे ने पूरा किया ब्रिटेन का सपना
26 साल के एंडी मरे आखिरकार ने ऐतिहासिक प्रर्दशन करते हुए दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच लगातार सेटों में 6-4, 7-5, 6-4 से हराकर न केवल पुरुष वर्ग का विंबलडन खिताब जीता बल्कि ब्रिटेन के 77 वर्षों का सपना भी पूरा कर दिया।
मरे ने हजारो दर्शकों के अपार समर्थन के बलबूते बेहतरीन टेनिस का प्रर्दशन किया और फ्रेड पैरी के बाद ब्रिटेन को पहला एकल चैम्पियन दिला दिया। दूसरी सीड मरे ने वह खेल दिखाया, जिसका ब्रिटेन के लोगों को 77 बरस से इंतजार था।
मरे गत वर्ष फाइनल मे स्विट्जरलैड के रोजर फेडरर से हार गए थे लेकिन उन्होंने लंदन ओलंपिक के फाइनल में फेडरर को हराकर स्वर्ण जीतते हुई विंबलडन फाइनल की हार का बदला भी ले लिया। मरे ने आखिरकार 7 जुलाई 2013 को ब्रिटेन का 77 वर्षों का इंतजार खत्म किया।
Leave a Reply