- 'No new videos.'
जगुआर की स्पोट्र्स कार भारत में लांच
टाटा मोटर्स की अनुषंगी कंपनी जगुआर-लैंड रोवर ने अपनी स्पोट्र्स कार जगुआर एफ-टाइप भारत में लांच कर दी है. दो वर्जनों में पेश की गई इस कार की कीमत १.३७ करोड़ रुपए और १.६१ करोड़ रुपए (एक्स शोरूम, मुंबई) है.
कंपनी ने पिछले साल इस कार को पेरिस मोटर शो में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लांच किया था, परंतु बिक्री के लिए ये हाल में उपलब्ध हुई हैं. भारत इसकी सबसे पहले पेशकश वाले बाजारों में शामिल है. यहां कंपनी ने एफ-टाइप के दो वर्जन पेश किए हैं. इसके वी६ एस वर्जन की कीमत १.३७ करोड़ रुपए है, जबकि वी८ एस वर्जन १.६१ करोड़ रुपए में मिलेगा.
इस मौके पर जेएलआर इंडिया के उपाध्यक्ष रोहित सूरी ने कहा कि यह लांचिंग भारत में कंपनी के ब्रांड को मजबूत करेगी. भारत का स्पोट्र्स कार बाजार फिलहाल काफी छोटा है. एफ-टाइप की लांचिंग का मकसद सिर्फ बिक्री बढ़ाना नहीं, बल्कि ग्राहकों को स्पोट्र्स कार की नवीनतम तकनीक से परिचित कराना भी है.
Leave a Reply