- 'No new videos.'
भारतीय हॉकी कोच नोब्स बर्खास्त
भारत ने माइकल नोब्स को मुख्य हॉकी कोच के पद से बर्खास्त कर दिया है. इसकी वजह भारतीय हॉकी टीम का पिछले एक साल से जारी बेहद खराब प्रदर्शन है.
स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया(एसएआई) की एक समीक्षा बैठक में हॉकी टीम के प्रदर्शन पर चर्चा की गई और इसके बाद नोब्स को हटाने का फैसला किया गया. इस ऑस्ट्रेलियाई कोच को जून 2011 में नियुक्त किया गया था और अभी उनके कॉन्ट्रैक्ट के 3 साल बचे हुए थे.
हॉकी इंडिया के महासचिव नरिंदर बत्रा ने कहा कि नोब्स को हटाने की वजह एक साल से टीम के खराब प्रदर्शन में कोई सुधार नहीं होना है. उन्होंने कहा कि फिलहाल नोब्स एक महीने के नोटिस पीरियड में है. नोब्स कार्यकाल पूरा हुए बगैर निकाले गए चौथे विदेशी कोच हैं.
Posted in: Management News, Social News
Leave a Reply