- 'No new videos.'
जुबिन मेहता को टैगोर पुरस्कार
पश्चिमी शास्त्रीय संगीत के भारतीय-पारसी कलाकार जुबिन मेहता को सांस्कृतिक सौहार्द के लिए टैगोर पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
सांस्कृतिक मंत्रालय के एक बयान ने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह के नेतृत्व वाले चार सदस्यीय दल ने सांस्कृतिक सौहार्द में उत्कृष्ट योगदान के लिए मेहता को टैगोर पुरस्कार 2013 के लिए सर्वसम्मति से चुना।
इस समिति में सिंह के अलावा प्रधान न्यायाधीश अल्तमस कबीर, लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज और गोपालकृष्ण गांधी शामिल हैं। भारत सरकार ने रवीन्द्रनाथ टैगोर की 150वीं जयन्ती के मौके पर यह वार्षिक पुरस्कार शुरू किया है।
वर्ष 2012 में यह पुरस्कार शुरू हुआ और इससे सबसे पहले सितार वादक पंडित रविशंकर को सम्मानित किया गया।
Leave a Reply