- 'No new videos.'
प्लास्टिक के घर
कूड़े के पहाड़ों में से दोबारा इस्तेमाल होने के लायक प्लास्टिक की थैलियां या बोतलें जमा करना मुश्किल काम है। लेकिन किसी तरह कूड़े में से प्लास्टिक को छांटकर अलग कर लिया जाता है और फिर उन्हें पिघला कर प्लास्टिक की दूसरी चीजें बनाई जाती हैं।
सस्ते और टिकाऊ घर : मेक्सिको की कंपनी क्वाड्रो इको सॉल्यूशंस कूड़े से जमा हुए प्लास्टिक से प्लेट बनाती है। कंपनी के सीईओ रेमोन मार्टिन बताते हैं कि यह प्लास्टिक लकड़ी, धातु या फिर कंक्रीट की जगह इस्तेमाल हो सकते हैं।
अगर इन प्लेटों से घर बनाया जाए तो 18 वर्ग फीट का घर बनाने के लिए करीब डेढ़ टन प्लास्टिक के कू़ड़े की जरूरत होगी, ‘हमारा लक्ष्य ऐसे सामान बनाना है जो आज की जरूरतें पूरी कर सकें। समाज के निचले तबके के लिए घर बनाना भी इसमें शामिल है क्योंकि उन्हें ऐसे घर पहले नहीं मिले।’ इस प्लास्टिक से 55 वर्ग मीटर का घर बनाने में करीब साढ़े तीन लाख रुपये का खर्च आता है जो पारंपरिक तरीके से बनने वाले घर का महज एक चौथाई है।
Leave a Reply