- 'No new videos.'
माइस्ट्रो अवॉर्ड से सम्मानित हुए बिग बी
महानायक अमिताभ बच्चन, बांसुरी वादक हरिप्रसाद चौरसिया और संतूर वादक शिवकुमार शर्मा को व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशलन (डब्ल्यूडब्ल्यूआई) माइस्ट्रो अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया है.
यह सम्मान फिल्मकार सुभाष घई की फिल्म और मीडिया संस्थान द्वारा बुधवार को दिया गया. अमिताभ यहां युवाओं से मिल कर काफी प्रसन्न हुए और महान कलाकारों के साथ मंच साझा कर सम्मानित महसूस किया.
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर लिखा कि अवॉर्ड का नाम माइस्ट्रो अवॉर्ड था, लेकिन सच्चा सम्मान वह था जब मेरे बाएं तरफ प्रतिष्ठित और शास्त्रीय संगीत के पंडित बांसुरी वादक पंडित हरिप्रसाद चौरसिया और संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा मौजूद थे.
घई की संस्था ने अपने छठे वार्षिक दीक्षांत समारोह का आयोजन किया था. इस कार्यक्रम के दौरान फिल्म एवं मीडिया विषय के 200 से अधिक स्नातक छात्रों को प्रमाणपत्र दिया गया. अमिताभ ने कहा कि फिल्म की तरफ युवा पीढ़ी के रुझान को देख कर उन्हें बेहद गर्व महसूस हुआ.
Leave a Reply