- 'No new videos.'
आरकॉम और टीटीएसएल में करार
खर्चों में कटौती और नेटवर्क कवरेज बढ़ाने के लिए रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) और टाटा टेलिसर्विसेज (टीटीएसएल) ने करार किया है. दोनों कंपनियां डुअल टेक्नोलॉजी पर आधारित ऑपरेटर्स हैं. दोनों कंपनियों ने 2-जी इंट्रा-सर्कल रोमिंग अरेंजमेंट के लिए सामने आए हैं. इस समझौते के तहत आरकॉम 14 जीएसएम सर्कल्स में टाटा टेलिसर्विसेज के 5 हजार टॉवर्स का प्रयोग करेगी.
जबकि टाटा टेलिसर्विसेज आरकॉम के सीडीएमए नेटवर्क के इतने ही टॉवर्स का प्रयोग करेगी. डुअल टेक्नोलॉजी ऑपरेटर्स का मतलब उन कंपनियों से है, जो जीएसएम और सीडीएमए दोनों ही तरह की सर्विस ऑफर करते हैं. इस करार के बाद ही आरकॉम के पास पूरे देश में एयरसेल, लूप और टाटा टेलिसर्विसेज का एक्सेस हो जाएगा और कंपनी का नेटवर्क कवरेज 10 हजार एक्स्ट्रा टॉवर्स तक बढ़ जाएगा.
Posted in: Management News, Social News
Leave a Reply