- 'No new videos.'
एयरसेल पर फ्री विकिपीडिया
टेलिकॉम कंपनी एयरसेल के ग्राहक अपने मोबाइल पर मुफ्त में विकिपीडिया का इस्तेमाल कर सकते हैं। कंपनी ने इसके लिए विकिमीडिया फाउंडेशन के साथ पार्टनरशिप की है।
कंपनी विकिपीडिया के इस्तेमाल के लिए ग्राहकों से डेटा चार्ज नहीं करेगी। हालांकि इसके लिए ग्राहकों को विकिपीडिया का मोबाइल वर्जन m.wikipedia.org ही इस्तेमाल करना होगा। यह ऑफर कंपनी के केवल प्रीपेड कस्टमर्स के लिए है और ब्लैकबेरी कस्टमर इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। मुफ्त में विकिपीडिया ऐक्सेस करने के लिए फोन के ब्राउज़र का ही इस्तेमाल करना होगा। ओपरा और यूसी ब्राउजर जैसे थर्ड पार्टी ब्राउज़र पर से ऐक्सेस पर डेटा चार्ज लगेगा।
Posted in: Social News
Leave a Reply