- 'No new videos.'
भारत में फॉर्मूला-1 रेस बंद होगी
सियासी दखलंदाजी ने एक बार फिर अपना कुप्रभाव दिखाया है और इसकी वजह से अगले साल से देश में फॉर्मूला-1 नहीं होगी. F-1 के कॉमर्शियल प्रमुख बर्नी एक्लेस्टोन के मुताबिक भारत में एफ-1 रेस कराना मुश्किल है क्योंकि यहां सियासी दखलंदाजी की वजह से बाधा पैदा होती है. इसी के साथ उन्होंने यह भी बताया कि अगले साल से रूस में भी F-1 रेस शुरू हो रही है.
वहीं भारत में फार्मूला वन के आयोजक जेपी स्पोर्टस इंटरनेशनल ने एक बयान जारी कर सफाई दी है कि आगामी साल ग्रां पी के आयोजन को लेकर मीडिया में चल रही खबरें बिल्कुल निराधार है. फॉर्मूला वन प्रबंधन के साथ हमारा समझौता है, जिसके मुताबिक 2015 तक बीआईसी पर एफ वन रेस करवाएगी.
Leave a Reply