- 'No new videos.'
ऐप जो हर मुसीबत में करेगा आपकी हेल्प
अगर आप मुसीबत में हैं और मदद की जरूरत है तो घबराएं नहीं, बस अपने फोन पर एक बटन दबाएं और कई जगह आपके मदद की अपील पहुंच जाएगी। जी हां, बेंगलुरु के 15 साल के टीनेजर प्रतीक मोहपात्र ने एक ऐसा मोबाइल ऐप बनाया है जो आपको देशभर के तमाम इमरजेंसी नंबरों से जोड़ देगा। माना जा रहा है कि यह ऐप देशभर में हर मामलों के लिए सिंगल इमरजेंसी नंबर नहीं होने की कमी को दूर कर सकता है।
अगर आप मुसीबत के वक्त फेसबुक और ट्विटर जैसे सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर अपने दोस्तों से मदद की अपील भी करना चाहते हैं, तो इस ऐप से यह भी मुमकिन है। यह ऐप पुलिस स्टेशन, एंबुलेंस, विमिन हेल्पलाइन, फायर सर्विस जैसे सभी जगहों पर एसओएस का मेसेज भेज देता है। दसवीं में पढ़ने वाले प्रतीक का यह ऐप ‘प्लीज हेल्प मी’ का मेसेज भेजता है।
फर्ज कीजिए आप जबर्दस्त मुसीबत में हैं और आप कोई मेसेज नहीं लिख सकते तो भी घबराने की बात नहीं है। इस ऐप के जरिए पहले से टाइप कर रखे मेसेज को भी भेजा जा सकता है।
Leave a Reply