- 'No new videos.'
सूचना देगा बैंक ATM में पैसे नहीं होने की
आप कई बार एटीएम से पैसे निकालने जाते हैं और कार्ड स्वाइप करने के बाद भी पैसे नहीं निकलते हैं और आप परेशान होते है, अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि रिजर्व बैंक ने ग्राहकों की सेवा में सुधार के मकसद से बैंकों से एटीएम में नकदी न होने की स्थिति इस बारे में सूचना पहले से देने को कहा है ताकि ग्राहक को एटीएम से पैसा निकालने से पहले इस बारे में जानकारी हो जाए.
रिजर्व बैंक ने अधिसूचना में कहा, एटीएम में नकदी न होने की स्थिति में ग्राहक के लेन-देन शुरू करने से पहले इस बारे में सूचना एटीएम से मिल जानी चाहिए. इस प्रकार की सूचना एटीएम के स्क्रीन या किसी अन्य रूप में दी जा सकती है.
अधिसूचना के अनुसार बैंकों को परिसर में एटीएम आईडी के बारे में भी जानकारी देनी चाहिए कि ताकि ग्राहक शिकायत या सुझाव देते समय इसका जिक्र कर सके.
Posted in: Social News
Leave a Reply