- 'No new videos.'
भारत के लिए खास उपलब्धि
कोच्चि शिपयार्ड की ओर से इस शिप को 12 अगस्त को समुद्र में उतारा जाएगा। उस वक्त यह मूल ढांचे में ही होगा। इसके साथ ही भारत दुनिया का पांचवां ऐसा देश बनेगा, जिसने 35 हजार टन से अधिक क्षमता वाले शिप का डिजाइन और निर्माण किया है। भारत ने अब तक ब्रिटेन और रूस से एयरक्राफ्ट करियरों का इम्पोर्ट किया है, लेकिन अब खुद ही इतना विशाल शिप बनाने के बाद एक बड़ी ताकत के तौर पर भारत की प्रतिष्ठा में इजाफा होगा।
Posted in: Governance News, Innovative News, Social News
Leave a Reply