- 'No new videos.'
टीसीएस का नया मुकाम इंदौर: भूमिपूजन आज
पांच बिलियन डॉलर (करीब 30 हजार करोड़ रुपए) की ब्रांड वैल्यू वाली देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (टीसीएस) का नया मुकाम इंदौर होने जा रहा है। कंपनी शनिवार को शहर में अपने 20वें कैम्पस के लिए भूमिपूजन करने जा रही है। सुपर कॉरिडोर पर 100 एकड़ में कंपनी का ऑफिस बनेगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह और एशिया के बेस्ट सीईओ का तमगा हासिल कर चुके कंपनी के सीईओ एन. चंद्रशेखरन टीम के साथ मौजूद रहेंगे।
ग्रुप करीब दो साल में पहला चरण पूरा कर लेगा और पांच हजार लोगों को सीधे रोजगार देगा। करीब पांच साल में दो चरणों में प्रोजेक्ट पूरा होगा। इस कैंपस को सेंट्रल इंडिया के डेवलपमेंट सेंटर के रूप में विकसित करने की योजना है। कंपनी सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट के साथ यहां बिजनेस प्रोसेस सर्विस (बीपीएस) और रिसर्च के काम भी करेगी।
Leave a Reply