- 'No new videos.'
13 यूनिवर्सिटी के प्रतिनिधि इंदौर आए
इंदौर एटलांटिक कनाडा के संस्थान में उत्कृष्ट शिक्षा की एक लंबी और गौरवशाली परंपरा है। यह पिछले दो सौ वर्षों से एक श्रेष्ठ शिक्षा केंद्र रहा है। यह बात कनाडा से आई एम.एम. एडवाइजरी सर्विस की डायरेक्टर मारिया मथाई ने कही। वे सोमवार को डेली कॉलेज में हुए प्रोग्राम में स्टूडेंट्स को संबोधित कर रही थीं। शीर्षस्थ भारतीय हाई स्कूलों के साथ भागीदारी और सद्भावना बढ़ाने के उद्देश्य से एटलांटिक कनाडा के तेरह विश्वविद्यालय की टीम 5 से 14 अगस्त भारत दौरे पर आई है। इसी के तहत टीम के सदस्यों ने कॉलेज में स्टूडेंट्स को एटलांटिक कनाडा में शिक्षा के अवसर की जानकारी दी। इस दौरान दल के सदस्य चंडीगढ़, नई दिल्ली, राजकोट और कोलकाता भी जाएंगे।
Leave a Reply