- 'No new videos.'
१५ अगस्त को निकली ५ हजार बच्चों की समागम रैली
इंदौर- १५ अगस्त को विधानसभा क्षेत्र क्रमांक ०१ के स्कीम नं. ५१ से स्कूली बच्चों एवं रहवासी संघों द्वारा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में नीम परिवार ने रैली आयोजित की गई। तकरीबन ४० से ज्यादा स्कूली बच्चों एवं रहवासी संघों ने समागम रैली में भाग लिया। पूर्व महापौर डॉ. उमाशशि शर्मा के नेतृत्व में इस वर्ष योग समागम को लेकर रैली आयोजित हुई। प्रात: ७.३० बजे महापौर श्रीकृष्णमुरारी मोघे, विधायक सुधर्शन गुप्ता एवं पूर्व महापौर डॉ. उमाशशि शर्मा द्वारा झंडावंदन किया गया।
कार्यक्रम में डॉ. उमाशशि शर्मा ने कहा आज देश की बागडोर युवाओं के हाथ में है, देश का विकास और तेजी से हो इशके लिए सबसे पहले हमारा मन एवं तन दोनों ही स्वस्थ्य होना जरूरी है। उन्होंने बच्चों को प्रतिदिन योग करने की सलाह दी। विधायक सुदर्शन गुप्ता ने बच्चों से हाथ मिलाकर उनका उत्साहवर्धन किया। रैली के पश्चात ५१ नम्बर चौराहे पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया, जहां पर लोगों ने राष्ट्रभक्ति गीत सुनाए।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नेता पार्षद अश्विन शु्क्ला, रमेश मोहितदे, पार्षद राजेंद्र रघुवंशी,निरंजनसिंह चौहान, भगवती शर्मा, सुरेंद्र वाजपेयी, बबलू भदौरिया, भगवती शर्मा, मुकेश शर्मा, भाजपा मीडिया प्रभारी आलोक राठौर मौजूद रहे। आभार रमेश मोहिते ने व्यक्त किया।
Leave a Reply