- 'No new videos.'
सबसे बड़ी किताब लिखी मुनि तरूणसागर ने
जयपुर ने रविवार को सबसे छोटे कद की महिला ज्योति अमगे ने यहां एक समारोह में सबसे बड़ी पुस्तक जारी की। यह पुस्तक 30 फुट लंबी और 24 फुट चौड़ी है, जिसे जैन मुनि तरूणसागरजी ने लिखा है। इस तरह का रिकॉर्ड बनाने के लिए जैन मुनि और ज्योति को लिम्का बुक ऑफ रिकाड्र्स ने प्रमाण-पत्र प्रदान किया। इससे पहले यह रिकार्ड अहमदाबाद की 25 फुट लंबी तथा 17 फुट चौड़ी किताब के नाम था।
Leave a Reply