- 'No new videos.'
२४ को पारसी नववर्ष
पारसी समुदाय में नववर्ष बड़े उत्साह से मनाया जाता है। धर्म में इसे खौरदाद साल के नाम से जाना जाता है। पारसियों में एक वर्ष में ३६० दिन का और शेष पांच दिन गाथा के लिए होते हैं। गाथा यानि अपने पूर्वजों को याद करने का दिन सालखत्म होने के ठीक पाचं दिन पहले से इसे मनाया जाता है। पारसी समाज में अग्नि का भी खास महत्व है और इसकी पूजा भी की जाती है। नागपुर, मुंबई और गुजरात के कई शहरों में आज भी कई सालों से अखंड अग्नि प्रज्जवलित है।
Leave a Reply