- 'No new videos.'
6डी थिएटर की शुरुआत दिल्ली हवाई अड्डे पर
अधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर देश का इस तरह का पहला एयरपोर्ट है जिसके पास आना 6डी सिनेमाघर है। पैरमाउंट टेक्नालॉजी ने घरेलू प्रस्थान टर्मिनल डी पर यह 6डी थिएटर शुरू किया है।
यह थिएटर ईरिडो ६डी ब्रांडनाम से शुरू किया गया है। इस थिएटर में शो की अवधि लगभग 15 मिनट होगी और मूल्य 250 रुपए रहेगा।
Posted in: Governance News, Innovative News, Social News
Leave a Reply