- 'No new videos.'
एमपी का सबसे बड़ा थरमल पावर प्लांट खंडवा में शुरू
इंदौर- मध्यप्रदेश का चौथा एवं अब तक का सबसे बड़ा संत सीगाजी थरमल पावर प्लांट तैयार हो चुका है। 25 अगस्त से बिजली उत्पादन शुरू हो जाएगी। तकरीबन 1320 मेगावाट का का ये थरमल पावर स्टेशन खंडवा जिले के पुर्नी में स्थित है।
इसके अलावा आने वाले दिनों में मध्यप्रदेश में तकरीबन 18 पावर स्टेशन और शुरू होंगे, जिससे प्रदेश में भरपूर बिजली की उपलब्धता रहेगी। साथ ही अधिक उत्पाद को पड़ोसी राज्यों को बेची जा सकेगी।
Posted in: Governance News, Social News, Technical News
Leave a Reply