- 'No new videos.'
सबसे बड़ी किताब लिखी मुनि तरुणसागर ने
जयपुर में रविवार को सबसे छोटे कद की महिला ज्योति अमगे ने यहां एक समारोह में सबसे बड़ी पुस्तक जारी की। यह पुस्तक 30 फुट लंबी और 24 फुट चौड़ी है, जिसे जैन मुनि तरूण सागरजी ने लिखा है। इस तरह का रिकॉर्ड बनाने के लिए जैन मुनि और ज्योति को लिम्का बुक ऑफ रिकाडर्स ने प्रमाण पत्र प्रदान किया। इससे पहले यह रिकॉर्ड अहमदाबाद की 25 फुट लंबी तथा 17 फुट चौड़ी किताब के नाम था।
हाइड्रोलॉजी के क्षेत्र में भारतीय अमेरिकी प्रोफेसर को सम्मान
टेक्सास की ए एंड सम यूनिवर्सिटी में डिपार्टमेंट ऑफ बायोलॉजिकल एंड एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग में एक प्रोफेसर और कैरोलाइन एंड विलियम एन. लेरर विजय पी सिंह को वर्ष 2013 के लाइफ टाइम अचीवमेंट से नामित किया गया है।
Leave a Reply