- 'No new videos.'
इंडिया स्टडीज प्रोग्राम न्यूयार्क में
न्यूयार्क की स्थानीय यूनिवर्सिटी को बड़ी धनराशि प्राप्त हुई है स्टडीज प्रोग्राम के लिए । यह धनराशि एक नेफ्रोलोजिस्ट डॉ. निर्मल कुमार मट्टू ने दान की है। दान दी गई राशि १२.५ लाख डॉलर की है। इतनी ही राशिभारतीय अमेरिका समुदाय दान करेगी। इसके अलावा इन दोनों राशियों के बराबर न्यूयार्क स्थित स्मिन्स फाउंडेशन द्वारा दी जाएगी, जिससे कुल मिलाकर राशि ५० लाख डॉलर हो जाएगी।
Leave a Reply