- 'No new videos.'
देश सेवा के साथ कमाई भी ,आर्मी में जाने का आसान मौका
नोकरी के साथ अगर आप देश सेवा भी करना चाहते हे तो आर्मी की इस सीधी भर्ती को मत छोड़िये l इंदौर के समीपस्थ शहर महू में आगामी 26
सितम्बर को इंदौर व् उज्जैन संभाग के युवाओ के लिए सेना(सेनिक) भर्ती रैली आयोजित की जा रही है l इसके तहत सबसे पहले 26 को इंदौर और खरगोन जिले के युवाओ को आमंत्रित किया गया हे ,27 को उज्जैन ,खंडवा और नीमच के लिए,28 को देवास,अलीराजपुर के लिए ,29 को मंदसोर ,
30 को रतलाम,बडवानी,शाजापुर और आगर मालवा के युवको के लिए भर्ती आयोजित की गयी है l इसके साथ ही 1 अक्टूबर को सेनिक तकनीकी ,
नर्सिंग सहायक और सेनिक तकनीकी ड्रेसर के लिए सभी जिलो के युवाओ के लिए व् 2 अक्टूबर को सेनिक ट्रेडमेन का एप्टीटुय्ड़ टेस्ट होगा l
समस्त जिलो की रैली महू के गोरखा ग्राउंड में सुबह 5 बजे से होगी l सभी उम्मीदवार अपनी 10 व् 12 की मार्कशीट की फोटोकॉपी के साथ उपस्थित हो.
विशाल शर्मा
b.j 5th sem. student
IPS ACADEMY.
Leave a Reply