- 'No new videos.'
दुनिया की प्रतिष्ठित ब्रांड हार्ले अब इंदौर में
दुनिया की सबसे मशहूर एवं प्रतिष्ठित ब्रांड की शहर में रैली आयोजित की गई है। शहर में युवाओं के क्रेज को देखते हुए, हार्ले डेविडसन कम्पनी के यहां एक शोरुम ओपन करने जा रही है, इसी के तहत यहां पर रविवार को शहर में हॉग द्वारा रैली आयोजित की गई, जिसमें दिल्ली इंदौर, पुणे, मुंबई, जयपुर इत्यादि शहरों से आए हार्ले लवर्स ने हिस्सा लिया। तकरीबन पांच लाख की शुरुआती कीमत वाली ये बाइक 40 लाख तक की रेंज में उपलब्ध है।
हार्ले डेविडसन अल्ट्राक्लाविक इलेक्ट्रा ग्लाइड की कीमत तकरीबन 40 लाख मूल्य है। 1690 सीसी की ये पेट्रोल बाइक है। इंडिया में ये बाइक अभी उपलब्ध नहीं है पर आने वाल समय में हार्ले की सभी रेंप देश में धूम मचाएगी। 3
Posted in: Social News
Leave a Reply