- 'No new videos.'
देश की पहली डीआईडी सुपर मॉम्स – मिट्ठू चक्रवर्ती
कोलकाता की मिट्ठू चक्रवर्ती ने रविवार को डीआईडी सुपर मॉम्स का खिताब अपने नाम किया। उन्हें ये खिताब सिने सितारा सोनाक्षी सिन्हा के हाथों दिया गया। मिट्ठू को विजेता घोषित करते हुए ट्रॉफी और 10 लाख रुपए का ईनाम दिया गया। वहीं उपविजेता सेसिल रॉड्रिक्स को ट्रॉफी और पांच लाख रुपए दिए गए। समापन के मौके पर एक नए डांस शो ‘डीआईडी का टशनÓ की घोषणा की गई। कार्यक्रम 21 सितम्बर से शुरू होगा और कोरियोग्राफर अहमद खान इसके जज होंगे।
From : Aayushi Sharma
BJ (II Sem.)
IPS Academy
Leave a Reply