- 'No new videos.'
निसान की नई स्मार्टवॉच
निसान कम्पनी ने कार बनाने के साथ ही एक ऐसी स्मार्टवॉच तैयार की है जो कार के साथ चालक की सेहत का भी ध्यान रखेगी। विशेषज्ञों का कहना है कि यह वॉच कार में कनेक्टिविटी बढ़ाने में एख सक्षम कदम है। निसान की यह वॉच निस्मो कार की औसत रफ्तार और ईंधन खपत पर नजर रखने के साथ ही चालक के दिल की धड़कन, तापमान और शरीर से जुड़ी गतिविधियों का भी ध्यान रखेगी।
Leave a Reply