- 'No new videos.'
भारतीय मूल की सुंदरी बनी मिस अमेरिका
अमेरिका के ह्यूसटन में 24 वर्षीय नीना दावुलुरी आज मिस अमेरिका सौंदर्य स्पर्धा जीतने वाली भारतीय मूल की पहली प्रतियोगी बन गई हैं।
अपने पिता की तरह एक चिकित्सक बनने की इच्छा रखने वाली नीना को यह प्रतियोगिता जीतने पर कम से कम 50,000 अमेरिकी डॉलर की छात्रवृत्ति मिलेगी।
पीले रंग के एक बेहद मनमोहक लिबास में लिपटी यह सुंदर बाला मिस अमेरिका घोषित किए जाने पर अपनी आंखों से छलकते खुशी के आंसुओं को पोंछती हुई और लोगों का अभिवादन करते हुए रैंप पर आई।
Leave a Reply