- 'No new videos.'
सजीली ब्लिंग फुटवेयर से पाएं ट्रेंडी लुक
अगर आपको किसी पार्टी में जाना है और भड़कीले कपड़े पहनने का आपका दिल नहीं कर रहा तो कोई बात नहीं। सजीली ब्लिंग फुटवेयर पहनने से ही आप पा सकती हैं पार्टी के अनुकूल लुक। सीकुईन्स व चमक बिखेरते अन्य खूबसूरत नगों से सजी फुटवेयर कहलाती है ब्लिंग फुटवेयर। फैशन विशेषज्ञों के मुताबिक अगर आप नाइट पार्टी के लिए ब्लिंग फुटवेयर खरीदने का मूड बना रही हैं तो ब्लैक, गोल्ड, सिल्वर और ब्रांज कलर में फुटवेयर खरीदना ठीक रहेगा, क्योंकि इन्हें आप किसी भी रंग की ड्रेस के साथ पहन सकती हैं। किसी भी सिंपल ड्रेस के साथ ये फुटवेयर पहनने पर आप पाएंगी कूल व ट्रेंडी लुक।
Posted in: Innovative News, Social News
Leave a Reply