- 'No new videos.'
फिल्म अभिनेत्री गीता बसरा का पालदा में डांस जलवा

फिल्म अभिनेत्री गीता बसरा इंदौर के पालदा में 18 अक्टूबर को नृत्य निशा में अपने डांस का जलवा बिखेरेंगी। पिछले 26 सालों से पालदा में मालवा गणेश मंडल फिल्म अभिनेत्रियों की नृत्य निशा का आयोजन करवाता आ रहा है। कई नामी अभिनेत्रियां प्रतिवर्ष इस आयोजन में भाग ले चुकी हैं। पालदा जैसी छोटी जगह के लोगों ने इन अभिनेत्रियों को टीवी और फिल्मों में ही देखा है, लेकिन मालवा गणेश मंडल की मेहनत से इन अभिनेत्री को दर्शक हुबहु देख पाएंगे। इस आयोजन में 40 हजार से अधिक दर्शकों को एंट्री की व्यवस्था की गई है।
Leave a Reply