- 'No new videos.'
प्राचीन कांच मंदिर
शहर के मध्य इतवारिया बाजार में स्थित यह प्राचीन मंदिर कांच मंदिर के नाम से जाना जाता है। यह मंदिर करीब 20वीं शताब्दी में सेठ हुकुमचन्द जैन (कासलीवाल) ने बनवाया था। इस मंदिर की खास बात यह है कि यहां के दरों दीवार से लेकर सब कुछ कांच के टुकड़ों से बना हुआ है। यहां की पेंटिंग जैन धर्म की गाथा बयान करती है। दूर-दूर से सैलानी यह मंदिर देखने आते हैं।
Leave a Reply