- 'No new videos.'
आईपीएस एकेडमी में ज्वेलरी एक्जीबिशन का समापन
25 अक्टूबर शुक्रवार को आईपीएस एकेडमी में ज्वेलरी एक्जीबिशन लगाई गई जिसमें स्टूडेंट्स ने करीब 500 से अधिक वैरायटी की ज्वेलरी पेश की। इस एक्जीबिशन का शुभारंभ आईपीएस एकेडमी की सचिव श्रीमती कुमुदनी चौधरी ने किया। इंडो वेस्टर्न थीम पर रखी गई यह एक्जीबिशन में स्टूडेंट्स 15 दिन पहले से मेहनत कर रहे थे। आरती श्रीवास्तव, हर्षिता पाटीदार, महिमा जैन, साक्षी जैन व सविता पाटीदार द्वारा बनाई गई ज्वेलरी खासी सराही गई। इन ज्वेलरी में वेलवेल बाल्स का खास इस्तेमाल किया गया था।
Leave a Reply