- 'No new videos.'
एनआईसीटी सेंटर में विजय दिवस महोत्सव
एनआईसीटी स्किल डेवलपमेंट सेंटर में शुक्रवार से स्थापना माह व विजय दिवस महोत्सव की शुरुआत होगी। 16 दिसंबर तक विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। सेंटर में ‘मध्यप्रदेश को जानेÓ विषय पर क्विज कॉम्पिटिशन होगी। महोत्सव के तहत रांगोली, मेहंदी, चेयररेस, ओपन क्विज, लॉफ्टर और टेलेंट शो भी होंगे।