- 'No new videos.'
असिफा इंडिया इंटरनेशनल डे सेलिब्रेशन
15 नवंबर को असिफा इंडिया द्वारा इंदौर चैप्टर एनिमेशन डे आईएडी-13 का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें क्रिएटिव वल्र्ड की अपार संभावनाओं के बीच खुद की क्षमताओं को तलाशते युवाओं को प्लेटफार्म प्रदान किया जाएगा। इस प्रोग्राम में ऑस्कर विनिंग मूवी लाइफ ऑफ पाई की मेकिंग बताने के लिए वैभव मौरे शामिल होंगे। शहर के पांच मुख्य एनिमेशन संस्थान एक साथ मिलकर इस इवेंट को ऑर्गनाइज करेंगे। इस इवेंट को एक कार्निवाल का रूप दिया गया है, जिसमें कई कॉम्पिटिशन भी रखी जाएगी।
Leave a Reply