- 'No new videos.'
सचिन का किरदार पर्दे पर निभाना चाहते हैं आमिर
आमिर ने कहा, ‘पर्दे पर मैं सचिन की भूमिका निभाना चाहता हूं। अगर अच्छी फिल्म मिलती है और मुझे यह (पटकथा) पसंद आती है तो निश्चित तौर पर मैं इसे करूंगा।’ आमिर सचिन के बड़े प्रशंसक हैं और वह आज वानखेड़े स्टेडियम में मौजूद थे, जहां सचिन अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे हैं।
उधर, आमिर ने कहा कि वह सलमान खान और कैटरीना कैफ को ‘एकसाथ’ देखना चाहते हैं। जब उनसे सलमान खान की शादी के बारे में पूछा गया तो आमिर ने गीत गाया ‘दिल चीज क्या है आप मेरी जान लीजिए।’ इस पर पास में मौजूद कैटरीना भी शर्मा गईं।
Leave a Reply