- 'No new videos.'
‘द लंदन सीजन’ दुबई में
संयुक्त राष्ट्र अमीरात के शहर दुबई में इस बार ‘द लंदन सीजन’ का आयोजन किया जा रहा है। शाही परिवारों के सदस्यों और राजनीति से जुड़े कुछ चुनिंदा लोगों ने दुबई के पास रॉयल आयलैंड पर इस समारोह में भाग लिया। इस मौके पर द वल्र्ड बॉल का आयोजन हुआ। बॉल दुबई में मौजूद लंदन सीजन अकादमी की शुरुआत के मौके पर हुआ। यह अकादमी सामाजिक और कारोबारी तौर तरीके सीखने के लिए क्लासें लेती है।
Leave a Reply