- 'No new videos.'
तीन नए रिकॉर्ड राष्ट्रीय तैराकी चैंपियनशिप में
67वीं राष्ट्रीय तैराकी चैंपियनशिप के पहले दिन अपने अपने वर्ग में नए रिकॉर्ड बनाए रेलवे के संदीप सेजवाल और साजन प्रकाश और गुजरात की माना पटेल ने। सेजवाल ने 200 मीटर ब्रीस्टस्ट्रोक में नया रिकॉर्ड बनाया जबकि प्रकाश ने 400 मीटर फ्रीस्टाइल में रिकॉर्ड कायम किया। माना ने महिलाओं की 100 मीटर बैकस्ट्रोक स्पर्धा में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया।
सेजवाल ने 2 मिनट 15.22 सेकंड में फासला तय करके अपना ही 2 मिनट 15.77 सेकंड का रिकॉर्ड तोड़ा। प्रकाश ने 3 मिनट 58.51 सेकंड में दूसरी तय करके सांगवेखर का रिकॉर्ड तोड़ा, वहीं माना ने 1 मिनट 6.58 सेकंड में रिकॉर्ड बनाया।
रिले में रेलवे के सानु देबनाथ, राहुल आरसी, साजन प्रकाश और आरोन एग्नेल डिसूजा ने कर्नाटक और सेना को पछाड़ा।
Leave a Reply