- 'No new videos.'
साइबर क्राइम अवेयरनेस वीक
इंदौर पीआरटीसी द्वारा आयोजित साइबर क्राइम अवेयरनेस वीक के तहत स्कूली बच्चों को सायबर क्राइम के बारे में जानकारी दी गई। पीआरटीएस के आईजी वरूण कपूरजी ने बताया आज के इस दौर में हमें साइबर क्राइम के बारे में मालूम होना आवश्यक है, क्योंकि हम कई बार जाने-अनजाने में ही अपराधी बन जाते हैं। जैसे फिसिंग, फ्री सॉफ्टवेयर डाउनलोडिंग, अकाउंट हैकिंग इत्यादि।
बच्चों को साइबर क्राइम के बारे में बताते आईजी वरूण कपूर।
Posted in: Events List, Social News
Leave a Reply