- 'No new videos.'
आईपीएस में विधि दिवस कार्यक्रम आयोजित
कानून की कमियों को दूर करने के लिए युवाओं को आगे आने की जरूरत है। न्याय पाने और देने के लिए कानून को समझे। आईपीएस एकेडमी के स्कूल ऑफ लॉ के विधि दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में जस्टिस एवं पूर्व राज्यपाल वीएस कोकजे ने रखे अपने विचार। 100 से ज्यादा स्टूडेंट्स की मौजूदगी में वीएस कोकज ने अपनी बात रखी। इस कार्यक्रम का संचालन देवीशीष तारणेकर और शालिनी शुक्ला ने किया। आभार सोफिया फासिस ने माना।
Leave a Reply