- 'No new videos.'
कैम्पस सिंगिंग सुपर स्टार
कैम्पस लाइव एवं आईपीएसए स्टूडियो ने कैम्पस सुपर स्टार के ऑडिशन की शुरूआत की है, इसके तहत कोई भी ऑडिशन भाग ले सकता है। फाइनल कॉम्पिटिशन में सिलेक्टेड सिंगर को रखा जाएगा। विजेताओं को ट्राफी एवं म्युजिक एलबम में गाने का मौका मिलेगा। भाग लेने के लिए इवेंट को-ऑर्डिनेटर साक्षी से 887-8888-369 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
कैम्पस सिंगिंग सुपर स्टार में भाग लेने के नियम:-
(1) एक स्थायी एवं एक अंतरा गाना पड़ेगा।
(2) ऑडिशन में ज्यूरी का निर्णय अंतिम एवं मान्य होगा।
(3) फायइल कॉम्पिटिशन में केवल 10 सिलेक्टेड लोगों को लिया जाएगा।
(4) विजेता को कैम्पस सुपर सिंगर की ट्रॉफी एवं म्युजिक एलबम में गाने का मौका मिलेगा।
(5) सिंगर को अपने साज एवं साथियों की व्यवस्था खुद करनी होगी।
(6) ऑडिशन आईपीएसए स्टुडियो इंद्रप्रस्थ टॉवर में होंगे।
Posted in: Entertainment Adda, Events List, Social News
Leave a Reply