- 'No new videos.'
दुनिया का अनोखा जहाजी शहर
फ्लोरिडा की एक शिप कम्पनी एक ऐसा जहाज तैयार करने वाली है, जिसमें तरकीबन 50 हजार लोग रह सकेंगे और करीब 30 हजार लोग भी इस शिप में आ सकेंगे। यह शिप लगभग 10 अरब डालर यानी 70 खरब रुपए की लागत से तैयार की जाएगी। इस शिप का अपना एयरपोर्ट भी होगा और वह सब सुविधाएं होंगी जो एक शहर में होती है, जैसे स्कूल, हॉस्पिटल, शॉपिंग माल आदि। इस कम्पनी की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार यह शिप दुनिया भर के बड़े शहरों के पास से होते हुए 2 साल में पूरी दुनिया का चक्कर करेगी।
Leave a Reply