
आईर्ट ऑफ लिविंग एवं यूनीसेफ ने संयुक्त रूप से गर्ल चाइल्ड प्रोटेक्शन को लेकर अभय प्रशाल में संगीतमय प्रस्तुति दी। बेंगलुरु के प्रसिद्ध भजन गायक श्री साहिल जनत्यागी ने हजारों स्कूलों एवं कॉलेजों के बच्चों के सामने भजन की प्रस्तुति दी। साथ ही यूनीसेफ की ओर से कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ और तमाम तरह के भेदभाव को मिटाने के लिए शपथ दिलाई गई। यूनीसेफ की ओर से अनिल गुलाटी ने शपथ का हिंदी रूपांतरण प्रस्तुत किया। यूनीसेफ के श्री क्लार्क ने कहा हमें महिलाओं को न केवल सशक््त करना है, वर्ना उनके खिलाफ होने वाले सभी भेदभावों को मिटाना है।
Leave a Reply