- 'No new videos.'
‘अजीबो-गरीब ट्रेन’
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग और पर्यावरण एवं वन मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से देश भर में आमलोगों को साइंस के प्रति जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से 16 बोगियों की साइंस एक्सप्रेस-बायोडाइवर्सिटी स्पेशल ट्रेन मंगलवार को भागलपुर रेलवे स्टेशन पहुंची। आम लोगों के प्रदर्शनी के पूर्व मालदा डिवीजन के डीआरएम आरके गुप्ता, प्रशिक्षु डीएम मिथलेश कुमार मिश्रा, शहर के मेयर दीपक भुवानियां, डिप्टी मेयर प्रीति शेखर आदि ने संयुक्त रुप से विधिवत इसका उद्घाटन किया। ट्रेन के भीतर भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी, जिनमें छात्र, छात्राएं, टीचरों के अलावे साइंस में रुची रखने वाले लोगों ने गाइडों से घंटों जानकारियां ली। यह ट्रेन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो पर तीन दिनों तक नि:शुल्क प्रदर्शनी के लिए खड़ी रहेगी।
Leave a Reply