- 'No new videos.'
आईपीएस एखेडमी के श्री प्रमोद ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैकिंग एण्ड फायनेंस मुंबई की परीक्षा में भारत वर्ष में 19वाम स्थान
आईपीएस एखेडमी के श्री प्रमोद ने इंस्टीट्यूट ऑफ बैकिंग एण्ड फायनेंस में डिप्लोमा इन बैंकिंग एण्ड फायनेंस कोर्स हेतु वर्ष 2012-13 में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैकिंग एण्ड फायनेंस मुंबई की परीक्षा प्रथम प्रयास में ही उत्तीर्ण कर भारत वर्ष में 19वाम स्थान पाया तथा उक्त परीक्षा के एक विषय लीगल एण्ड रेग्युलेटरी आसपेक्ट्स ऑफ बैंकिंग में भारत वर्ष में सर्वप्रथम स्थान (उच्चतम अंक 77) प्राप्त किए। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैकिंग एण्ड फायनेंस मुंबई द्वारा श्री प्रमोदसिंह को विशेष प्रमाण-पत्र एवं नगद पुरस्कार से नवंबर 2013 में सम्मानित किया है।आईपीएस एकेडमी के छात्र श्री प्रमोद कुमार सिंह पिता श्री रोशनलाल सिंह निवासी अनंतपुर रीवा वर्ष 2012-13 में एमबीए के छात्र रहे हैं।
डिप्लोमा इन बैंकिंग एण्ड फायनेंस तथा एमबीए के कारण श्री सिंह का चयन राष्ट्रीयकृत बैंक पंजाब एवं सिंध बैंक में प्राबेशनरी ऑफिसर के रूप में हुआ है, वे वर्तमान में रीवा में पदस्थ है।
डिप्लोमा इन बैंकिंग एम्ड फायनेंस कोर्स मप्र में एकमात्र स्थान आईबीपीएस के इंद्रप्रस्थ भवन स्थित ऑफिस को श्री जेसी चतुर्वेदी द्वारा प्रोत्साहन एवं मार्गदर्शन प्रदान किया गया था।
Leave a Reply