
‘जय हो’ फिल्म में सलमान पेंटर का रोल नहीं कर रहे बल्कि सलमान ने ‘जय हो’ के पोस्टर को खुद पेंट किया है और यह पहली बार है कि सलमान ने अपनी किसी फिल्म का पोस्टर खुद पेंट किया हो और यही नहीं पोस्टर पर फिल्म का नाम भी सलमान की लिखावट में ही है। यह फिल्म 24 जनवरी को रिलीज हो रही है।
Leave a Reply