- 'No new videos.'
109 करोड़ कमाए ‘धूम 3’ ने दो दिन में
ट्रेड एनालिस्ट कयास लगा रहे थे कि ये इस साल की सबसे बड़ी फिल्म साबित होगी और फिल्म ने वैसा ही प्रदर्शन किया भी।’धूम 3′ के ताजातरीन बॉक्स ऑफिस आंकड़ो पर नजर डालें तो ये फिल्म रिलीज होने के महज दो दिन के अंदर ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। ये फिल्म पूरी दुनिया में शुक्रवार को ही रिलीज हुई थी और अब तक इस फिल्म का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 109 करोड़ के पार हो गया है।
‘धूम 3’ ने शुक्रवार के दिन ही भारत में 36 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की थी जो बॉलीवुड में अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग है। ‘धूम 3’ ने ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया था जिसका फर्स्ट डे कलेक्शन लगभग 34 करोड़ था। अब अंदाजा लगाया जा रहा है कि सप्ताह खत्म होते-होते ‘धूम 3’ पूरी दुनिया से 190 करोड़ तक का कारोबार कर लेगी।
Leave a Reply