- 'No new videos.'
‘फास्ट एंड फ्यूरियस-7 में पॉल की जगह लेगें उनके भाई
कहा जा रहा है कि ‘फास्ट एंड फ्यूरियस-7’ में अब आखिरी दृश्यों की शूटिंग में उनका स्थान लेने के लिए उनके छोटे भाई कोडी वॉकर से संपर्क किया गया है। कोडी 25 साल के हैं। कथित तौर पर यूनिवर्सल पिक्चर्स की ओर से उन्हें कहा गया है कि वे फिल्म में पॉल की जगह लें।
‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ सीरीज की सातवीं फिल्म की अधिकांश शूटिंग हो चुकी थी। इसी बीच 30 नवंबर को सीरीज के प्रमुख अभिनेता पॉल वॉकर की असमय मृत्यु हो गई।
Leave a Reply