- 'No new videos.'
केजरीवाल के मुख्यमंत्री बनने की ख़बरों से गाँववालों में उत्साह है
आम आदमी पार्टी के उदय और केजरीवाल के मुख्यमंत्री बनने की ख़बरों से गाँववालों में उत्साह है.
हरियाणा के हिसार ज़िले में है अरविंद केजरीवाल का पुश्तैनी गांव खेड़ा. तस्वीर में उनकी खानदानी हवेली का दरवाज़ा दिखाई दे रहा है . कभी इस हवेली में रौनक रहा करती थी लेकिन अब तो गाँव वाले उजाड़ पड़ी हवेली को उपले बनाने और सुखाने के काम में लाते हैं. केजरीवाल परिवार खेड़ा और आसपास के गाँवों में सबसे समृद्ध परिवार था. अरविंद केजरीवाल के दादा-परदादा ने गाँव में धर्मशालाएं और मंदिर बनवाए थे. केजरीवाल परिवार द्वारा बनवाया गया यह मंदिर अब भी अच्छी स्थिति में है और लोगों की श्रद्धा का केंद्र है. परिवार के व्यापार को बढ़ाने के लिए केजरीवाल परिवार कई साल पहले खेड़ा गाँव छोड़कर सिवानी कस्बे में बस गया था. केजरीवाल के दो चाचा अब भी यहीं रहते हैं. बड़े चाचा के घर इसी कमरे में अरविंद केजरीवाल का जन्म हुआ था. उनकी चाची बड़े गर्व से यह बात बताती हैं. 28 दिसंबर को दिल्ली में होने वाले अरविंद केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने कई गाँववाले जाएंगे. उन्हें उम्मीद है कि इसी रास्ते एक दिन केजरीवाल भी आएंगे.
Leave a Reply